भूकंप के तेज झटकों से दहला UP , Delhi ,Haryana

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, नेपाल में आज दोपहर 2:25 बजे रिक्टर स्केल पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। बताया गया कि नेपाल भूकंप का केंद्र रहा है।

Earthquake in India : मंगलवार दोपहर दिल्ली-एनसीआर, नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. काफी देर तक झटके महसूस किये गये । आज दिनांक ०३/१०/२०२३ दिन मंगलवार तकरीबन 2:50 पे भारत के कई हिस्सों से भूकंप के झटके लगने की खबर आयी है। जिसमे उत्तर प्रदेश , दिल्ली, और हरियाणा का राज्य से ज्यादा खबर सुनने को मिली

उत्तर प्रदेश के किन किन शहरों में भूकंप के झटके लगे

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई अन्य जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिनमे पश्‍च‍िमी यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर, बरेली में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है. भूकंप के झटके 2 : 45 से 2 : 55 बजे के बीच महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता रियेक्टर स्केल पर 5.8 के करीब बताई जा रही है । लखनऊ में गोमती नगर के एक अपार्टमेंट में रहने वाली समाजसेवी ने बताया कि उनको भूकंप के झटके तब मह्सूस हुए जब वह अपने लैपटॉप पर काम कर रही थी और अचानक से उनका लैपटॉप हिल गया जो कि स्टूल पर रखा था। कमरे के परदे भी हिलते हुए दिखाई पड़े। इसी तरह लखनऊ के गोमती नगर से ऐसा ही कुछ अन्य अपार्टमेंट और पार्क रोड स्थित निजी कंपनी के लोगों ने भी भूकंप के झटके महसूस किये।

दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 6.2 दर्ज की गई।

एक बार भूकंप आने के बाद कई हल्के भूकंप क्यों आते हैं ?

इन हल्के भूकंपों को अफ्टरशॉक्स कहा जाता है। अफ्टरशॉक्स आमतौर पर मुख्य भूकंप के तुरंत बाद शुरू होते हैं और फिर कुछ दिनों या हफ्तों तक जारी रह सकते हैं। अफ्टरशॉक्स आमतौर पर मुख्य भूकंप की तुलना में कम तीव्रता वाले होते हैं, लेकिन वे अभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि एक बार भूकंप आने के बाद कई हल्के अफ्टरशॉक्स आते हैं। अक्सर ऐसा होता है, पहले भी हुआ है। भूकंप के दृष्टिकोण से सिस्मिक जोन चार व पांच में आते हैं, जो भूकंप के लिए प्रोन होते हैं। प्लेट टैकटोनिक सिद्धान्त के अनुसार पृथ्वी कई प्लेटो से बनी है ये प्लेट्स धीरे-धीरे गतिमान होते हैं, जिसके कारण भकूंप आते हैं।

किसान सम्मान निधि Yojna Status Check PM Kisan Status

Public Comments

  1. Regarding this subject, there is undoubtedly a great lot that is still unknown. The points that you present are both well-reasoned and convincing. We are quite grateful that you shared the content with us; each of the quotations was outstanding. Never stop sharing, and never stop being an inspiration to other people.

    Reply

Leave a comment