नमस्कार साथियो भारत के युवा बहुत ही होनहार होते है और वो अपने जीवन में कुछ बड़ा करना चाहते है लेकिन हमेशा एक परेशानी उनके सामने आ जाती है और वह है “पैसों की कमी” । जिसके कारण उनका जो भी लक्ष्य है उसे वह पूरा नहीं कर पाते है। आज हम जानने वाले हैं कि बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए। दोस्तों यदि आप पूरा पोस्ट पढ़ लेते हैं तो आपको ऐसे बहुत से तरीके यहाँ से मिल जाएंगे जहां आप बिना पैसा लगाए पैसा कमा सकते हैं।
पहले के समय में घर में रहकर ऑनलाइन पैसा कमाना बहुत ही मुश्किल था लेकिन जब से इंटरनेट को बढ़ावा मिला है तब से ऑनलाइन घर से बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए ये आम बात हो गयी है। आप आसानी से इंटरनेट और मोबाइल के जारिये घर बैठे ही पैसा कमा सकते है। क्यूंकि आज के समय में सबके घर में एंड्राइड मोबाइल होता है तो आप इसी मोबाइल से मेरे बताये गए स्किल्स को सिख लेते है तो आप आसानी से इस बात को प्रूफ कर सकते है कि मोबाइल से ऑनलाइन पैसे आसानी से कमाया जा सकता है ।
आज मै जो चीज बताने जा रहा हूँ ये बिलकुल ही आजमाया हुआ है लोग इसी स्किल के जरिये घर बैठे लाखो रूपये कमा रहे है। मैंने भी बहुत स्ट्रगल किया फिर मेरी भी घर से बैठे बैठे अर्निंग होने लगी तभी मैंने सोचा क्यों न और भी लोगो को इनके बारे में बताया जाय जिससे और भी लोगो को घर से बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए ये जानकारी हो सके।
फ्री स्किल फॉर Earn money without investment
आप पूरा पोस्ट पढ़ कर यकीनन आप बहुत सारा पैसा कमाने का तरीका जान सकते हैं क्योंकि जितनी भी चीज मैं आज बताने वाला हूं उन्हें आपको प्रैक्टिकल अप्लाई करना होगा तभी उनका रिजल्ट आपके सामने आएगा। चलिए इस बात को आपको बहुत ही आसानी से समझाता हूं मान लीजिए कि किसी का लक्ष्य है एक्टर बनना, एक्टर बनने के लिए बहुत सारी पूंजी ,बहुत सारे साधन की जरुरत होगी ।
जिनके पास ये सब चीज होती है वो तो ये मुकाम आसानी से हासिल कर लेते है लेकिन जिनके पास नहीं होती है उनके लिये ये मुश्किल होता है अब यदि आप यह पोस्ट पढ़ रहे हैं इसका मतलब आपके पास पर्याप्त पूंजी नहीं है आप भी बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए जानना चाहते है तो चलिए सुरु करते है की वो कौन कौन सी स्किल है जिसे आप बिना पैसे के ही फ्री में सिख सकते है।
11 skills – बिना पैसे लगाए पैसे कमाने के
- वीडियो एडिटिंग
- वेब डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट
- कंटेंट राइटिंग
- ब्लॉब पोस्ट राइटिंग
- एफिलिएट मार्केटिंग
- यूट्यूब
- फेसबुक
- इंस्टाग्राम
- क्वोरा
- इमेज बेचकर
- ऑनलाइन गेम
बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए ?
बिना पैसा लगाए बहुत सारा पैसा कमाने के लिए आपको कुछ स्किल को सीखना पड़ेगा जिसकी मदद से आप घर बैठे अर्निंग कर सकोगे इसके लिए आपको बताये गए किसी भी स्किल जिसमे भी आपकी रूचि हो को फ्री में सीखकर अर्निंग कीजिये।
👉 वीडियो एडिटिंग करके पैसे कैसे कमाए ?
आज के समय में बहुत ही डिमांडिंग स्कील है जिसे आप आसानी से घर बैठे सीख सकते है और लाखो रुपए कमा सकते है। आप वीडियो एडिटिंग को फ्री में यूट्यूब से सीख सकते है। आपको ये स्किल सिखने के लिए ज्यादा से ज्यादा १ महीने लगाने है फिर आपको लोगो के लिए वीडियो एडिट करना है पैसे लेकर।
आप सोच रहे होंगे बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए वीडियो एडिट करके तो आप एकबार fiverr.in और upwork.com पे जाकर पता लगा सकते है कि लोगो को कितने वीडियो एडिटर की जरुरत होती।
👉 वेब डेवलपमेंट एंड डिज़ाइन करके पैसे कैसे कमाए :
ये स्किल तो बहुत ही सानदार है इसे सीख कर बिना पैसा लगाएं ऑनलाइन 10000 रूपए रोज कमाए। वेब डेवलपमेंट एक ऐसी स्किल है जहां पर आप बिना इन्वेस्टमेंट के $200 प्रतिदिन कमा सकते हैं। वेब डेवलपमेंट और डिजाइनिंग की कोर्स सीख सकते है जिसे लिए आपको थोड़ी बहुत इंग्लिश आनी चाहिए।
यूट्यूब पे ऐसे बहुत से वीडियो पड़े है जहा पे आप आसानी से बिना पैसे लगाए फ्री में वेब डिजाइनिंग और डेवलपमेंट सीख कर जॉब पा सकते है। ये फिर फ्री लैंसिंग करके घर बैठे पैसे कमा सकते है। (१) Tutorials Point (२) W3 Schools ये दो रेफरेन्स वेबसाइट है जहा से आप कोडिंग सीख सकते है फ्री में।
👉 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करके बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाएं :
सोशल मीडिया पे आप घर बैठे पैसा कमा सकते है। सोशल मीडिया पैसा का कुवां है यह आप जितना मेहनत करेंगे उतना पैसा कमा सकते है. सोशल मीडिया पे आप रोजाना कंटेंट डालकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट का एडसेन्स अप्रूबल लेकर घर बैठे पैसा कमा सकते है। यूट्यूब पे, फेसबुक और इंस्टाग्राम पे बिना पैसे के पैसे कमाए।
👉 बिना निवेश किए ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स के माध्यम से पैसे कैसे कमाएं :
ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स के जरिये आप लाखो रूपये घर पे रहकर बना सकते है। आप अपनी स्किल को लोगो तक बेच कर अर्निंग कर सकते है। जैसे आपको वीडियो एडिटिंग आती है तो आप उसका वीडियो रिकॉर्ड करके पैकेज रेट सेट करके लोगो को ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स के माध्यम से पैसे कमा सकते है।
👉 फ्रीलांसिंग के जरिए बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाएं :
अपनी कोई भी स्किल जो भी आपको अच्छे से आती हो उसको लोगो तक फ्रीलांसिंग के जरिये अपनी स्किल को सेल करके मोटा इनकम कर सकते है।
कुछ प्लेटफॉर्म जहा से आप फ्रीलांसिंग का काम ले सकते है
- Fiverr
- Freelancer.com
- SimplyHired
- Guru
- Upwork
- Toptal
👉 How can we check the YouTube video upload time
👉 आज का ट्रेंडिंग टॉपिक क्या है
👉 Youtube से पैसे कैसे कमाए :
Youtube से पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब के सभी कराईटेरिया को पूरा करना होगा। जैसे आपके यूट्यूब चैनल पे काम से काम 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घने का वाच टाइम पूरा होना जरुरी है। इसके बाद आपका चैनल मोनोटाइज़ होगा फिर आप यूट्यूब से कमाई कर पाएंगे।
👉 Facebook से पैसे कैसे कमाए :
फेसबुक पर वीडियो डालकर यूट्यूब की तरह ही अच्छी खासी एअर्निंग कर सकते है।
👉 इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए :
इंस्टाग्राम से आप घर बैठे किसी ब्रांड का प्रमोशन कइके लाखो में कमाई कर सकते है।
👉 Quora से पैसे कैसे कमाए :
Quora पे आप आर्टिकल लिखकर पैसा कमा सकते है। Quora ब्लॉग पोस्ट के लिए जाना जाता है। Quora एक तरह की फोरम वेबसाइट है। यहाँ पे आपको सारे सवालों के जबाब मिल जाते है।
👉 फोटो / IMAGE से पैसे कैसे कमाए :
यदि आप फोटो शूट के शौकीन है तो आप अपने द्वारा खींची गयी फोटो को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिये घर बैठे बेच सकते है। तो आप इस तरह से इमेज बेचकर भी पैसा कमा सकते है।
Here is a table providing information about some of the best online photo-selling websites along with their commission rates:
Website | Website Link | Minimum Payout | Commission Rate |
---|---|---|---|
Shutterstock | Link | $35 | From 15% to 40% |
Adobe Stock | Link | $25 | From 20% to 60% |
Imagesbazaar | Link | $50 | From 20% to 50% |
iStock | Link | $100 | From 15% to 45% |
Alamy | Link | $50 | From 50% to 60% |
👉 बिना पैसे लगाए गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए :
आज के समय में यह कहना गलत है की गेम खेल कर पैसे नहीं कमा सकते। आज के टाइम में ऐसे बहुत से गेम मार्किट में बने है जीने जेरिये आप गेम खेलो और पैसे कमाओ।
👉 ऑनलाइन बिज़नेस के माध्यम से घर बैठे पैसे कैसे कमाएं :
कोर्सेज या ई-बुक्स: आप ऑनलाइन कोर्सेज या ई-बुक्स के रूप में पैकेज करके बेच सकते हैं। आप वेबसाइट्स जैसे Udemy या Amazon Kindle Direct Publishing का उपयोग करके अपने कोर्सेज और ई-बुक्स को सेल्ल कर सकते है।
ड्रॉपशिपिंग: ऑनलाइन बिज़नेस में, आपको उत्पादों को सीधे निर्माता के स्टोक को अपने ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट करके सेल कर सकते है इसमें मोटी कमाई होती है। यह एक कमिसन बेस्ड business है।
डिजिटल मार्केटिंग: डिजिटल मार्केटिंग व्यवसाय में, आप अन्य कंपनियों के लिए डिजिटल मार्केटिंग सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। इसमें ईमेल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग, एसईओ, पेपर विज्ञापन आदि शामिल है।
सोशल मीडिया : यदि आपके पास सोशल मीडिया (instagram , फेसबुक,youtube )पर अअच्छे follower है, तो आप सोशल मीडिया सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।