नमस्कार दोस्तों एक नए पोस्ट में आपका स्वागत है। आप लोग चैट GPT के बारे में जानने के इच्छुक तो यह पोस्ट आपके लिए है। इस पोस्ट के माध्यम से आप जान पाएंगे की चैट जीपीटी क्या है। चैट GPT को डाउनलोड कहां से करें ? Chat GPT Full Form क्या है ? चैट जीपीटी को किसने बनाया ? क्या चैट जीपीटी से हम ब्लॉक पोस्ट को लिख सकते हैं ? क्या चैट GPT आने वाले समय में नौकरी के लिए खतरा बन सकता है ? आपके सभी सवालों का जवाब इस पोस्ट के माध्यम से मिलने वाला है तो पोस्ट को अंत तक पढ़िए और अपने ज्ञान को बढ़ाइए।
चैट जीपीटी क्या है ?
चैट जीपीटी क्या है ये सवाल बहुत से लोगो का होता है लेकिन उनको सही जवाब नहीं मिल पता है कि Chat GPT क्या है तो मै उनको बहुत ही आसान भाषा में बताना चाहता हूँ कि “चैट जीपीटी एक तरह का Artificial Intelligence चैट बोट सॉफ्टवेयर है जिसे Open AI द्वारा 30 November 2022 को GPT- 3 नाम से लांच किया गया। “
Chat GPT का फुल फॉर्म : Chat GPT Full Form
Chat GPT Full Form सर्च कर रहे तो चैट जीपीटी का फुल फॉर्म – Chat Generative Pre-Trained Transformer ( चैट जनरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफार्मर ) होता है। यह एक ऐसा चैटबोट है जो हमारे द्वारा पूछे गए सवालों को आसानी समझ सकता है और उसका बिस्तार से जवाब दे सकता है। Chat GPT का डेटाबेस बहुत बड़ा है। ये हमारे सभी सवालों का जवाब दे सकता है क्यूंकि ये बड़ी मात्रा में डेटा और कंप्यूटिंग तकनीकों का उपयोग करके संचालित होता है।
चैट जीपीटी का ऑफिसियल वेबसाइट – https://chat.openai.com/ है।
चैट जीपीटी कैसे काम करता है
चैट GPT एक शक्तिशाली चैट बोट है जिसको बहुत सारी भाषाओं का ज्ञान है और अभी भी अपना ज्ञान का विकास कर रहा है। Chat GPT का डेटाबेस बहुत बड़ा है। इसमें पहले से ही बहुत से सवाल और जबाब का भण्डारण किया गया है। यह भण्डारण यूजर्स की खोज द्वारा किया गया है। Chat GPT कंप्यूटर अल्गोरिदम के हिसाब से काम करता है और सभी प्रश्नो का उत्तर देता है।
चैट जीपीटी बहुत ही सरल तरीके से काम करता है। यह एक नेटवर्क की तरह काम करता है जैसे मैंने कोई सवाल किया किसी भी वेबसाइट पे या फिर कमेंट में यदि उसका जवाब सही मिला जिसपे कई लोगो का सेम उत्तर आया हो तो उसी के आधार पे चैट जीपीटी भी अपना अल्गोरिदम लगा के जवाब प्रदान करता है।
चैट जीपीटी के एक खास बात है यह अपने यूजर्स को सही और आसान भासा में उत्तर देने के लिए नए नए अपडेट लता रहता है अपने Chat Bot सिस्टम में। यह जब यूजर्स नए जानकारी के साथ इसमें खोज करते हैं तो चैट जीपीटी भी उन्ही सवालों को स्टोर कर लेता है डेटाबेस में ताकि अन्य लोगो को सही मायने में जवाब दे सकें।
क्या चैट जीपीटी से नौकरियों को खतरा है
चैट जीपीटी जैसी आर्टिफिशल इनटेलीगेंस तकनीकें तेजी दुनिया भर में विकसित हो रही हैं और भविष्य में हमारे जीवन के कई पहलुओं को प्रभावित करने की संभावना है। कुछ मायने में चैट GPT भविष्य में और भी अधिक उपयोगी और शक्तिशाली बन जाएगा।
कुछ लोगों का सवाल होता है क्या चैट जीपीटी से नौकरियों को खतरा है तो हम अपने हिसाब से उन लोगो को बताना चाहते है कि चैट जीपीटी से नौकरियों को बहुत खतरा है। जहा पे बहुत स्टाफ की जरुरत होती थी वह पे इसका प्रभाव देखने को मिला है। डाटा एंट्री की जॉब तो बहुत ज्यादा ही खतरे है। कोडिंग करने का काम भी आसान हो गया है तो डेवलपर की भी जॉब पे असर हुआ है। अभी तो चैट जीपीटी का स्टार्टिंग पॉइंट है अभी तो इसका असर बहुत पड़ना है।
चैट जीपीटी से किन किन नौकरियों पे असर पड़ेगा
कस्टमर केयर सर्विस एजेंट – कम्पनियो में कस्टमर के सवालो का जबाब देने के लिए इस चैट बोट का इस्तेमाल किया जा सकता है। चैट GPT कस्टमर्स को उत्तर प्रदान करके उनकी समस्याओं को हल करने में मदद करता है और ग्राहकों को संतुष्ट करने के लिए सहायता प्रदान कर सकता है। इसका इस्तेमाल करने से कंपनी में वाले कस्टमर केयर सर्विस एजेंट की नौकरी खतरे में आ सकती है।
Data Entry Operator – किसी भी तरह की डाटा एंट्री चाहे वह प्रोडक्ट का डिस्क्रिप्शन हो या न्यूज़ का टाइटल हो या सभी तरह की डाटा की एंट्री को चुटकियों में लिख सकता है। आप इससे यूट्यूब वीडियो के लिए स्क्रिप्ट भी लिखवा सकते हैं। जो पेज कोई राइटर 1 घंटे में लिखेगा वही यह चैट बोट कुछ मिनटों में पूरी एक्यूरेसी के साथ लिख देगा। इससे यह पता चलता है कि आने वाले समय में ज्यादातर काम इसी चैट बोट से होने वाला है।
न्यूज़ Writer – जो खबर न्यूज़ लेखक कहीं पर देखकर, पढ़ कर लिखता है वही यह चैट बोट सिर्फ न्यूज़ के बारे में थोड़ी सी बात बताकर उसका पूरा डिस्क्रिप्शन लिखवा सकते हैं चंद मिनटों में। आने वाले समय में यह जॉब भी खतरे में आ सकती है।
कोडिंग – चैट GPT का उपयोग करके वेब पेज के लिए कोडिंग करवाया जा सकता है , जिससे सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की आवश्यकता कम हो जाती है।
शिक्षण – चैट GPT का उपयोग छात्रों को पढ़ाने के लिए मदद में लिया जा सकता है, जिससे शिक्षकों की आवश्यकता कम हो जाती है।
अनुवाद – चैट GPT का उपयोग विभिन्न भाषाओं के बीच अनुवाद करने के लिए किया जा सकता है जिससे अनुवादकों की आवश्यकता कम हो जाती है।
और भी ऐसे बहुत से क्षेत्र है जहा पे चैट जीपीटी के आने से उनकी नौकरी पर खतरा आ गया है।
Chat GPT के फायदे
चैट GPT के आने से बहुत फायदा भी हुआ है जो काम आदमी जयदा टाइम लगा कर करता था वही आज ये चैटबॉट बहुत ही असानी से काम समय देता है।
चैट जीपीटी के फायदे | विवरण |
---|---|
समय की बचत | चैट GPT की कार्य क्षमता बहुत ज्यादा है जिससे यह काम को बहुत ही आसानी में बहुत कम समय में कर देता है जिससे बहुत ज्यादा समय की बचत होती है। |
24×7 सेवाएँ | चैट जीपीटी का काम करने का कोई निर्धारित समय नहीं है इससे कभी भी, कहीं भी काम करा सकते है। यह 24 Hours 7 days अवेलेबल रहता है। |
पैसे की बचत | चैट जीपीटी यूज करने से पैसे भी कम लगते हैं जितना की एम्पलाई पर लगाते हैं उतना चैट GPT में नहीं लगता इसलिए कम खर्चीला होता है |
लेस Employee | चैट जीपीटी का यूज करने के लिए ऑफिस में ज्यादा एम्पलाई की जरूरत नहीं होगी एक एक्सपर्ट बंदा ही कंटेंट राइटिंग इसी की सहायता से कर सकता है। |
क्रिएटिविटी | चैट जीपीटी के साथ बातचीत करते समय, लोगों को नई और अनोखे विचारों को खोजने में मदद मिलती है। |
स्केलेबिलिटी | चैटजीपीटी बड़े संख्या में उपयोगकर्ताओं को सामान्यतः संबोधित करने की क्षमता रखता है। |
Chat GPT के नुकसान
Chat GPT यूज़ करने से बहुत फायदे है साथ ही साथ इसके नुकसान भी बहुत है। चैट जीपीटी के आने से कुछ नौकरियों में कमी आ गयी है। Chat GPT 100 % सही जवाब नहीं दे सकता जैसे की एक एम्प्लोयी करता है। चैट जीपीटी अभी भी विकास के अधीन है और कई कार्यों को करने में सक्षम नहीं है जो मनुष्य ही कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, कई लोग मशीनों के बजाय मनुष्यों के साथ बातचीत करना पसंद करते हैं।
चैट जीपीटी यूज़ कैसे करें
चैट GPT का इंटरफ़ेस बहुत ही सरल है इसका इस्तेमाल कोई भी बड़ी आसानी से कर सकता है। चैट जीपीटी यूज़ करने के लिए आपके पास ईमेल id और पासवर्ड होना चाहिए इसकी मदद से आप अपने मोबाइल और लैपटॉप में बड़ी आसानी से कर सकते है।
Chat GPT डाउनलोड
लैपटॉप में ChatGPT को डाउनलोड करने का सीधा तरीका नहीं है, क्योंकि यह एक ऑनलाइन चैटबोट सर्विस है और आपको इसका उपयोग करने के लिए किसी विशेष सॉफ़्टवेयर को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन मोबाइल के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन उपलब्ध है जिसको डाउनलोड लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे –
अपने मोबाइलके में गूगल प्लेस्टोर ओपन करें सर्च टाइप करें ChatGPT फिर आपके सामने इसका ऑफिसियल लोगो दिखेगा। और इनस्टॉल बटन पे क्लिक करें फिर यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल डाउनलोड होकर इनस्टॉल हो जायेगा। अब आप आसानी से इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इस्तेमाल कर पाएंगे।
Chat GPT लॉगिन कैसे करें
Chat GPT पर लोगिन करने के लिए आपको सबसे पहले चैट जीपीटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा आप जिस भी ईमेल आईडी और पासवर्ड का यूज करके अपना अकाउंट बनाते हैं इसी ईमेल आईडी और पासवर्ड की सहायता से Chat GPT की वेबसाइट पर जाकर लॉगिन बटन पर क्लिक करें और ईमेल आईडी को दर्ज करें फिर अपना पासवर्ड डालें और साइन इन बटन पर क्लिक करें जिससे आप चैट गुप्त के डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे
और भी ऑप्शन है लॉगिन करने के आप अपने गूगल अकाउंट से भी कर सकते है इसमें लॉगिन करने के लिए “Continue With Google ” ऑप्शन को चुने। इसमें आपको अपना पासवर्ड नहीं डालना होगा यह अपने आप ही जो अकाउंट आपके मोबाइल या लैपटॉप में लॉगिन होगा उसी से स्वतः चैटजीपीटी के डैशबोर्ड पे लॉगिन हो जायेगा।
आप अपने माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से भी chatgpt पे लॉगिन कर सकते है। इसमें लॉगिन विथ एप्पल का ऑप्शन भी है आप अपनी एप्पल id से भी लॉगिन कर सकते है।
चैट जीपीटी के फाउंडर के बारे में
चैट GPT के फाउंडर का नाम सैम अल्टमैन है। साल 2015 में इसकी शुरुवात एलोन मस्क और सैम अल्टमैन दोनों मिलकर काम कर रहे थे। परन्तु सन 2018 से एलोन मस्क इससे अलग हो गए थे।
सैम ऑल्टमैन का जन्म शिकागो के इलिनोइस में सन 1985 में हुआ था। इन्होने कंप्यूटर साइंस और अर्थशास्त्र विषय से स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री ली। पढ़ई पूरी होने के बाद सैम अल्टमैन ने पेपाल (PayPal ) कंपनी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया।
सैम ऑल्टमैन एक Entrepreneur और इन्वेस्टर भी हैं। इन्होने कई स्टार्टअप किये और बहुत से स्टार्टअप में इन्वेस्ट भी किये। इन्होंने 2015 में एलोन मस्क और अन्य लोगों की टीम के साथ मिलकर ओपेनएआई की स्थापना की। इनका उद्देश्य मानवता को लाभ पहुंचाने वाली एआई विकसित करना था।
इन्हे भी पढ़ें
👉 काइन मास्टर मोड APK बिना वाटर मार्क
👉 How to earn money without investment
👉 PM Kisan 16 Kist | सम्मन निधि योजना
Chat GPT से संबंधित कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न: चैट जीपीटी क्या है ?
उत्तर: चैट जीपीटी एक तरह का Artificial Intelligence चैट बोट सॉफ्टवेयर है।
प्रश्न: चैट जीपीटी के फाउंडर कौन है ?
उत्तर: चैट GPT के फाउंडर का नाम सैम अल्टमैन है। साल 2015 में इसकी शुरुवात एलोन मस्क और सैम अल्टमैन दोनों मिलकर काम कर रहे थे। परन्तु सन 2018 में एलोन मस्क इससे थे।
प्रश्न: चैट जीपीटी ऐप डाउनलोड कैसे करें ?
उत्तर: चैट जीपीटी ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए अपने गूगल प्ले स्टोर पे जाना होगा। और सर्च करना होगा “ChatGPT या OpenAI फिर आपको चैट GPT का ऑफिसियल लोगो देखने को मिलेगा उसी को इनस्टॉल बटन पे क्लिक करके इनस्टॉल करना होगा।
प्रश्न: चैट जीपीटी लॉगिन कैसे करें ?
उत्तर: सबसे पहले आपको चैट पर अपना अकाउंट बनाये और फिर जिस ईमेल और यूज़ करके अकाउंट बनाये उसी से लॉगिन बटन पे लॉगिन करे. या फिर Continue With Google ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन करें।
प्रश्न: चैट जीपीटी कैसे डाउनलोड करें?
उत्तर: चैट gpt को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर जाये PlayStore .
प्रश्न: चैट जीपीटी का फुल फॉर्म : Chat GPT Full Form
उत्तर: Chat GPT Full Form – चैट जनरेटिव प्री-ट्रेंड ट्रांसफार्मर होता है।