शर्ट साइज चार्ट : जानें XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL का मतलब

आज से समय में यह जानना कोई मुश्किल की बात नहीं है कि कपड़ो का साइज चार्ट XS S M L XL XXL XXXL का क्या मतलब होता है क्योकि इंटरनेट का जमाना है यहां पे सब कुछ आसानी से जान सकते है। यदि आप ऑनलाइन /आफलाइन कपडा लेने जाते है तो ज्यादा तर लोगो को उनका खुद का साइज (नाप) नहीं पता होता है ऐसे में कपडे में एक टैग लगा होता है जिसपर कपडे की साइज को लिखा जाता है और हर कपडे में साइज का कोड लिखा होता है जैसे XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL .

ऐसे में इस आर्टिकल के माध्यम आपको बताएँगे की कपड़ो का साइज चार्ट XS S M L XL XXL XXXL का फुलफार्म क्या होता है और साथ ही साथ इनका साइज क्या होगा। यदि आप ऑनलाइन कपडा मंगवाने के शौकीन है तो ऐसे में आपको यह जानना जरुरी होगा की आपको किस साइज का कपडा लगेगा। सभी व्यक्ति के कपड़ो का साइज अलग अलग होता है क्यूंकि कोई व्यक्ति मोटा तो कोई पतला होता है और कोई व्यक्ति लम्बा तो कोई नाटा होता है तो आज हम जानेगे की आपको किस नाप का कपडा लग सकता है।

इन्हे भी पढ़े How To Format USB Using CMD

अमेजॉन मीशो और फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन कपड़ा मंगवाते समय हम उसमें देखते हैं कि हमें किस साइज का कपड़ा लगेगा। ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको यह नहीं पता होता है कि XS S M L XL XXL XXXL में कितने कितने इंच होते है। तो चलिए हम जानते हैं कि XS S M L XL XXL XXXL मे कमर का क्या साइज है और लंबाई कितनी होती है चेस्ट कितना होता है और कमर का साइज कितना होता है।

क्या है XS , S , M , L , XL , XXL , XXXL

जब हम कपड़े की दुकान पर शर्ट ,टीशर्ट ,कुरता ,कुर्ती आदि खरीदने जाते है तो उसमें जो नाप लिखा होता है वह इन्हीं अक्षरों XS , S , M , L , XL , XXL , XXXL से जाना जाता है कि यह कपड़ा किस साइज का है कितने नंबर का है। और यदि हम जीन्स पेंट ,पायजामा , ट्राउज़र लेने जाते है तो उसका साइज नंबर में देखने को मिलता है जैसे  24, 26, 28, 30, 32, 34, 36, 38 यह नंबर इंच में दिया होता है। इसी तरह अंडर गारमेंट (अंडर बियर-चड्ढी ) की नाप (70, 75, 80, 85, 90, 95 या 100) सेंटीमीटर में जानी जाती है।

कपड़ों की साइज चार्ट में XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL का मतलब क्या होता हैं

जानें XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL का फुल फार्म चार्ट

लड़के और लड़कियों के कपड़ो का SIZE CHART अलग अलग होता है। यह साइज चार्ट छाती और कमर के नाप के अनुसार बनायीं जाती है। तो चलिए हम जानते है की लड़के /लड़कियों के कपडे का साइज चार्ट और कपडे के साइज़ का फुलफॉर्म

कपडे का साइज साइज का फुल फॉर्म
XSExtra Small यानी की अतिरिक्त छोटा
SSmall मतलब छोटा
MMedium (मध्यम)
LLarge मतलब बड़ा
XLExtra Large यानि की अतिरिक्त बड़ा
XXLDouble Extra Large – दोहरा अतिरिक्त बड़ा
XXXLTriple Extra Large का मतलब तीन गुना अतिरिक्त बड़ा
जाने XS, S, M, L, XL, XXL, XXXL का फुल फॉर्म

लड़कों के कपड़ो का साइज चार्ट – Men Clothes Size Chart

साइज छाती (inches)कमर (inches)नितंब (inches)
XS34-3628-3034-36
S36-3830-3236-38
M38-4032-3438-40
L40-4234-3640-42
XL42-4436-3842-44
XXL44-4638-4044-46
XXXL46-4840-4246-48
XXXXL48-5042-4448-50
XXXXXL50-5244-4650-52
Mens Clothing Size | Shirt size chart

लड़कियों के कपड़ो का साइज चार्ट – Women Clothes Size Chart

साइज छाती (inches)कमर (inches)नितंब (inches)
XXS30 inch 24  inch 33inch
XS32 inch26 inch34inch
S34 inch28inch35inch
M36 inch30inch36inch
L38 inch32inch37inch
XL40 inch34inch38inch
XXL42 inch36inch39inch
XXXL 44 inch38inch40inch
Women Clothing Size | महिलाओं के कपड़ों का आकार

इन्हे भी पढ़े QWERTYUIOPASDFGHJKLZXCVBNM क्या है ?

M Size कितना होता है
XS साइज़ कितना होता है ?

XS  का मतलब  EXTRA SMALL होता है। कपड़ों में यह सबसे छोटा साइज होता है जिसमें लड़कों के कपड़े की नाप में छाती का साइज 34 इंच होता है।

S साइज़ कितना होता है ?

S-SMALL साइज में छाती का नाप 36 इंच का होता है

M साइज़ कितना होता है ?

Medium Size में 38 इंच छाती का नाप होता है।

L साइज़ कितना होता है ?

Medium Size में 40 इंच छाती का नाप होता है।

XL साइज़ कितना होता है ?

Medium Size में 42 इंच छाती का नाप होता है।

XXL साइज़ कितना होता है ?

Medium Size में 44 इंच छाती का नाप होता है।

XXXL साइज़ कितना होता है?

Medium Size में 48 इंच छाती का नाप होता है।

XXL साइज़ का फुल फॉर्म क्या होगा ?

XXL का फुल फॉर्म Extra Extra Large होता है।

Leave a comment